Delhi Pollution: ट्रकों के डायवर्जन को लेकर गोपाल राय ने हरियाणा-यूपी के सीएम को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
Gopal Rai: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने पर केंद्र के वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने गुरुवार (3 नवंबर) को राजधानी में ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था.
Gopal Rai Letters to UP-Haryana CMs: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Environment Minister) गोपालय राय (Gopal Rai) ने राजधानी और एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR Air Pollution) से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्रियों से सहयोग मांगा है. गोपाल राय ने शनिवार (5 नवंबर) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को पत्र लिखकर अपील की कि गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजने का उपाय किया जाए ताकि दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने पर केंद्र के वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने गुरुवार (3 नवंबर) को राजधानी में ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, बिजली और सीएनजी चालित ट्रकों के अलावा आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले ट्रकों को छूट दी गई थी.
पत्र में क्या कहा गोपाल राय ने?
गोपाल राय ने पत्र में कहा कि श्रेणीबद्ध प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई योजना (GRAP) के चौथे चरण को तीन नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली के अधिकारियों से कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को अगले आदेश तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए.
पर्यावरण मंत्री ने कहा, “यह जरूरी है कि आपके राज्य के परिवहन और यातायात प्राधिकरण भी ऐसे गैर-जरूरी ट्रकों को पूर्वी/पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या एनसीआर की सीमा से परे किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भेजने के लिए कदम उठाएं या उपाय करें ताकि दिल्ली से लगती सीमाओं पर भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचा जा सके. इस संबंध में आपके संबंधित राज्य से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है.”
दिल्ली सरकार ने किए ये उपाय भी
दिल्ली में शुक्रवार (4 नवंबर) को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 447 दर्ज किया गया. प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने और सेहत संबंधी चेतावनियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. वहीं, अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करें. गोपाल राय ने कहा कि निजि कार्यालयों को भी वर्क फ्रॉम होम संबंधी नियम का पालन करने के लिए परामर्श जारी किया जाएगा.
राय ने कहा, ‘‘ संबंधित विभागों के साथ की गई बैठक में यह फैसला लिया गया कि सरकारी कार्यालयों के 50 फीसदी कर्मचारी सोमवार से घर से काम करेंगे और निजी कार्यालयों को भी इस नियम का अनुसरण करने के संबंध में परामर्श जारी किया जाएगा.’’ गोपाल राय ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए सरकार ‘पर्यावरण बस सेवा’ भी शुरू करेगी, जिसमें 500 निजी सीएनजी बसें शामिल की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- 'BJP ने गुजरात चुनाव नहीं लड़ने की शर्त पर दिया ऑफर...', अरविंद केजरीवाल का दावा