Gorakhnath Mandir Attack: सामने आया मुर्तजा के गुरु का नाम, इस फोरम पर इस्लामी बातें सुनकर बना कट्टर
मुर्तजा ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के साउथ गेट पर रविवार शाम को मंदिर के बाहर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो कॉन्स्टेबल को धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया.
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद अब्बास मुर्तजा को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. अब इस मामले में मुर्तजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही जांच एजेंसियों को उसके गुरु के बारे में नई जानकारी हाथ लगी है.
मुर्तजा यमन-अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को अपना गुरु मानता था और इस्लामिक अवेकिंग फोरम पर इस्लाम से जुड़ी बातें और सवाल पूछता रहता था. उसके लैपटॉप से सीरिया और आईएसआईएस के हमले से जुड़े कई वीडियो लैपटॉप में डाउनलोड मिले हैं. यूपी एटीएस को ये जानकारी रात भर पूछताछ के बाद मिली है.
11 अप्रैल तक हिरासत में है मुर्तजा
आपको बता दें कि हमले के एक दिन बाद से ही उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एटीएस की टीम आज सुबह मुर्तजा को लखनऊ के लिये लेकर निकली है. उससे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी. वह 11 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में है.
वहीं आपको जानकारी दे दें कि मुर्तजा के घर से गोरखपुर पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली है. दरअसल वह गोरखपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. वह अपने घर की छत पर एयरगन से निशाना लगाना सीख रहा था.
पुलिस ने घर से बरामद की एयरगन
गोरखपुर पुलिस ने बरामद की गई एयरगन और छर्रे यूपी एटीएस को सौंप दिए हैं. दरअसल मुर्तजा ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के साउथ गेट पर रविवार शाम को मंदिर के बाहर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो कॉन्स्टेबल को धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया. गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के महंत हैं.
जाकिर नाइक का फैन है हमले का आरोपी
मुर्तजा से पूछताछ और पड़ताल में जांच एजेंसियों को ये पता चला है कि वह आईएसआईएस से जुड़े वीडियो लगातार देखता था. इसके अलावा कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषण भी देखता था. सुरक्षा बलों ने पूछताछ में पता लगाया है कि इंटरनेट पर जेहादी वीडियो सर्च करने के दौरान वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था.
नेपाल भी गया था मुर्तजा
दरअसल उसने जेहादी वीडियो सर्च करने के बाद उसमें कमेंट किये थे. जिसके जरिये वह कट्टरपंथी आतंकियों के समर्थन में आया था. कट्टरपंथियों ने मुर्तजा को जेहादी बनाने के लिये बेहद शातिराना तरीका अपनाया था. इसके अलावा जांच में पता चला है कि मुर्तजा नेपाल जाते वक्त बॉर्डर इलाके में मौजूद मदरसों में भी गया था.
Foundation Day पर पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, बोले- आज देश के पास नीति भी, नीयत भी