गोरखपुर: कांग्रेस ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए डॉक्टर सुरहिता करीम को अपना कैंडिडेट बनाया है. जिला कांग्रेस महासचिव अनवर हुसैन ने आज बताया कि पार्टी ने सुरहिता को उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है. सुरहिता जानी मानीं स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साल 2012 में गोरखपुर के मेयर पद का चुनाव भी लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थीं.


मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव के तहत 11 मार्च को मतदान होंगे. कांग्रेस के अलावा अभी किसी भी दल ने इस सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.