लखनऊः गोरखपुर में बीजेपी की जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं. योगी के गढ़ में मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार सीताराम जयसवाल की जीत हुई है. राज्य की कुल 16 नगर निगम सीटों में से 14 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं बहनजी की पार्टी बीएसपी ने भी दो सीटों पर जीत के साथ सूबे में वापसी की है. गोरखपुर में बीजेपी ने सपा को हराया है और ये सीट एक बार फिर अपनी झोली में डाल ली है.

जानिए- गोरखपुर नगर निगम के आखिरी नतीजे:

 मेयर चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी(सीताराम) 0 01
बीएसपी 00 0
कांग्रेस 00 0
एसपी 00 0
अन्य 0 0

पार्षद चुनाव के नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या-70
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 00 28 28
बीएसपी 00 04 04
कांग्रेस 00 02 02
एसपी 00 19 19
अन्य 00 17 17
 

यूपी के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर है इसी मंदिर योगी आदित्यनाथ ताल्लुक रखते हैं. इससे पहले भी इस सीट पर बीजेपी की सत्या पांडे मेयर थीं और इस बार भी ये सीट बीजेपी को मिली है.