लखनऊ: गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों के उप चुनाव के वोटों की गिनती आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रही हैं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी की राह मुश्किल नजर आ रही है. दोनों सीटों पर बीजेपी बड़े अंतर से पिछड़ रही है, जबकि समाजवादी पार्टी आगे बढ़ रही है. साल 2014 में यानी पौने चार साल पहले इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी और ये सीट सूबे के सीएम और डिप्टी सीएम की है.
जब से गोरखपुर के नतीजों के ट्रेंड आने शुरू हुए हैं, तब से हर राउंड में बीजेपी पिछड़ रही है और लगातार पिछड़ रही है.
14वें राउंड के खात्मे के बाद बीजेपी 19, 201 मतों से पिछड़ गई है. अब तक कुल 4,24,718 मतों की गितनती हुई है. BJP को 1,92,860 मत मिले हैं, जबकि एसपी को 2,12,061 मत मिले हैं.
इसी तरह फूलपुर सीट पर फूल मुरझाने के करीब है. इस सीट पर 15 राउंड मतों की गिनती हो चुकी है. 15वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 22,848 वोटों से आगे हैं.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के वोट 11 मार्च को डाले गये थे. हालांकि वोटरों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. गोरखपुर में 43 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत वोट पड़े थे. गोरखपुर सीट के लिये 10 और फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में थे.