दार्जलिंग: GJM प्रमुख के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद, विरोध प्रदर्शन तेज
दार्जलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जेजीएम) की तरफ से उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में आयोजित अनिश्चितकालीन बंद के बीच पुलिस ने गुरुवार को जेजीएम प्रमुख बिमल गुरंग के आवास पर छापेमारी कर हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.
दार्जलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया, "सुबह से बिमल गुरंग के घर में छापेमारी चल रही है. कई हथियार बरामद किए जा चुके हैं." पुलिस सूत्रों के अनुसार बिमल के घर से हथियारों का बड़ा जखीरा और साथ ही तीर कमान, चाकू, कुल्हाड़ियां और कारतूस बरामद किए गए हैं.जेजीएम प्रमुख बिमल गुरंग के आवास पर छापेमारी के बाद पार्टी के कार्यक्रताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है.
Gorkha Janmukti Morcha workers protest against police raid at their office in Darjeeling #DarjeelingUnrest #Gorkhaland pic.twitter.com/VRluWNo4K7
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
अचानक की गई इस छापेमारी पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि ऐसे कदमों से पहाड़ियों में स्थिति और बिगड़ सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की पहाड़ियों की स्थिति सुधारने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है.
सिन्हा ने दावा किया, "ममता बनर्जी ने पहाड़ियों में अशांति को हवा दी है और अब वह ऐसे कदमों से स्थिति को और बिगाड़ रही हैं. उनकी मांगें सुनने और स्थिति सुधारने के लिए उन्हें दार्जलिंग में तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए."
हालांकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि बीजेपी जीजेएम की अलग गोरखालैंड राज्य की मांगों का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "हमने गोरखालैंड की मांग का कभी समर्थन नहीं किया और न ही अब कर रहे हैं."