Gourav Vallabh Exclusive Interview: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, राम मंदिर और सनातन का जिक्र किया. 


गौरव वल्लभ ने एबीपी न्यूज़ के स्पेशल शो 'नाश्ते पर नेताजी' में कहा, ''राहुल गांधी वायनाड से इस कारण चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें दूसरी कोई सेफ सीट नहीं मिल रही है. क्या मुझे ये बताने की जरूरत है कि यहां किस धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं.''


वल्लभ से सवाल किया गया है क्या वो बीजेपी में शामिल होने के बाद अपने पुराने ट्वीट हटाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं इसे हटाने नहीं वाला. आज भी मैं उदारवादी सोच के साथ खड़ा हूं, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि आप हमारे धर्म को गाली देंगे. इसका ये अर्थ नहीं है कि आप राम भगवान को गाली देंगे.''


राम मंदिर को लेकर क्या कहा? 
गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार कर पाप किया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद भी कांग्रेस क्यों नहीं गई. राहुल गांधी का निमंत्रण दिया गया था वो क्यों नहीं गए. 


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पहले जिन कम्युनिस्ट पार्टी को गाली देती है आज उसी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर लिया. दरअसल, कांग्रेस और लेफ्ट बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा है. 


बीजेपी में जाने को लेकर क्या कहा?
गौरव वल्लभ ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि मुझे लगा था कि कांग्रेस मुझे मनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैंने पार्टी से सनातन के विरोध पर चुप्पी तोड़ने को कहा था. वल्लभ ने हाल ही में सनातन विरोध का जिक्र करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 


उन्होंने दावा किया कि जो कांग्रेस में लोकसभा का टिकट दे रहा और उसे यूपी की 5 लोकसभा सीट के नाम तक नहीं पता है. कांग्रेस का ग्राउंड कनेक्शन टूट चुका है. ऐसे में साफ दिखता है कांग्रेस का सत्ता में आने का माइंडसेट ही नहीं है. 
 
कांग्रेस पर क्या कहा? 
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वो देश के विरोध में काम करती है. बीजेपी एनालिसिस करके ही 400 पार की बात कर रही होगी. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान और झारखंड में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, हाथ छोड़कर BJP जॉइन करने वाले गौरव वल्लभ ने कर दी भविष्यवाणी