नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के झारखंड शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बीच हुई बहस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में गौरव वल्लभ संबित पात्रा को उन्हीं के अंदाज में घेर रहे थे. अब आज शिखर सम्मेलन हरियाणा में एक बार फिर दोनों ने मंच साझा किया. जैसे ही दोनों के बीच बहस शुरू हुई संबित पात्रा ने कहा कि ''गौरव वल्लभ को कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए.''


संबित पात्रा ने कहा, ''गौरव जी काफी फेमस हो गए हैं. उनको कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए. लेकिन मेरी लड़ाई गौरव जी से नहीं प्रियंका गांधी जी से है. रॉबर्ट वाड्रा के लंदन की हर गली में घर हैं. कांग्रेस ने देश को लूटा है. प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने देश के बहुत मिलियन, ट्रिलियन लूटे हैं.'' इस पर गौरव वल्लभ ने कहा कि ''संबित पात्रा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के लंदन की हर गली में घर हैं. कितने घर हैं. लंदन में गलियां कितनी हैं? लोगों को गुमराह मत कीजिए. संबित को इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.''


गौरव वल्लभ ने कहा, ''पीएम मोदी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में कहते हैं कि भारत में सब ठीक है, लेकिन बीजेपी बताए की देश में 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? भयंकर मंदी है, किसान परेशान हैं और मोदी विदेश में कह रहे हैं कि सब ठीक है. देश में एक ही फैक्ट्री ठीक चल रही है वह है ताले की फैक्ट्री. बाकी सभी फैक्ट्रियों पर ताले लगे हैं.''


संबित पात्रा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. ये 303 सीटें मंगल ग्रह से नहीं आई हैं. हाउडी किसान, युवा, महिला बीजेपी ने कहा तभी तो मोदी सत्ता में वापस लौटे हैं. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस वाले गुंडे नहीं, बल्कि बीजेपी वाले गुंडे हैं. हमने चिन्मयांनद और कुलदीप सेंगर जैसे गुंडे देखे हैं जो महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं.


बता दें कि एबीपी न्यूज़ के झारखंड शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का सवाल कि "5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं" का वीडियो काफी वायरल हुआ था.


इसी साल बने कांग्रेस प्रवक्ता-


गौरव वल्लभ को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल जनवरी में राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था. इसके साल भर पहले से वो टीवी की बहस में कांग्रेस का पक्ष रखते आ रहे थे. अर्थव्यवस्था से जुड़े विषयों पर वल्लभ की अच्छी पकड़ मानी जाती है.


पेशे से मैनेजमेंट के प्रोफेसर है गौरव-


गौरव वल्लभ को कांग्रेस से महज दो साल से पहले जुड़े थे. इसके पहले वो प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 2003 से 2017 तक प्रोफेसर रह चुके हैं. बीच में दो साल के लिए 2009 से 11 तक वो चार्टर्ड अकाउंटेंट की सबसे बड़ी संस्था आईसीएआई के डायरेक्टर थे और कई आईआईएम में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं. 2003 से पहले वल्लभ आरबीआई के थिंक-टैंक के तौर पर काम कर रहे पुणे के एक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुके हैं.


डिग्रियों की है भरमार-


मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर से सटे पीपर इलाके के गौरव वल्लभ की स्कूली शिक्षा पाली जिले में हुई. गौरव ने अजमेर विश्विद्यालय से बीकॉम और एमकॉम किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. उन्होंने क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट में पीएचडी की है और इसके अलावा सीए, सीएस और एलएलबी की डिग्री भी उनके पास है. दिलचस्प ये है कि इतना भारी-भरकम अनुभव रखने वाले गौरव की उम्र महज 42 साल है.


अपनी कठिन अंग्रेजी से चौंकाने वाले शशि थरूर ने इंदिरा गांधी को लिखा इंडिया गांधी, टूट पड़े ट्रोल्स


यहां देखें वीडियो