नई दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड चुनाव में बड़ा दांव खेलते हुए जमशेदपुर ईस्ट सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भल्लभ को मैदान में उतारा है. वल्लभ के साथ ही कांग्रेस ने ममता देवी के नाम की घोषणा की सो रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि जमशेदपुर ईस्ट सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में जबकि रामगढ़ सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में होगी.
मुख्यमंत्री के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर वल्लभ ने कहा, 'मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं. इस क्षेत्र और झारखंड के लोगों के साथ पिछले पांच वर्षों में सिर्फ धोखा हुआ है. जनता रघुबर दास और भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है." बता दें कि गौरव वल्लभ एमकॉम में गोल्ड मेडिलिस्ट रहे हैं और उन्होंने टेक्सस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट पूना में अस्सिटेंट प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया.
झारखंड में कांग्रेस 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में झामुमो और राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वह 31 सीटों पर लड़ रही है. उधर, कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को छह उम्मीदवारों की भी घोषणा की.
एबीपी न्यूज़ पर डिबेट से चर्चा में आए थे गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ कांग्रेस के प्रवक्ता हैं और अक्सर न्यूज़ चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं. गौरव वल्लभ उस वक्त चर्चा में आए एबीपी न्यूज़ के डिबेट शो में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते है. संबित पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए थे. गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा कि आपकी सरकार फाइव ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का नारा दे रही है, आप ही बता दीजिये कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. इसके बाद जब गौरव वल्लब से पूछा गया कि तो उन्होंने बताया कि ट्रिलियन में 12 जीरो होते हैं.