चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि 25 अगस्त को चंडीगढ़ में उसके ऑफिस बंद रहेंगे. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में कोर्ट का फैसला भी कल यानी 25 अगस्त को ही आने की संभावना है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम, एजेंसियां और सार्वजनिक उपक्रम संगठन शुक्रवार बंद रहेंगे. इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां डेरा समर्थकों के चंडीगढ़ के समीप पंचकूला पहुंचने पर एकदम चौकस हो गयी हैं. शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट यौन शोषण मामले में फैसला सुना सकती है.
इसके साथ ही फैसले से पहले बाबा के करीब सात लाख भक्तों के पंचकूला पहुंचने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. इसके चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं अगले 72 घंटे के लिए उत्तर रेलवे को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तरफ आने वाली ट्रेनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं और दोनों राज्यों में बस सर्विस को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
राम रहीम केस: HC ने पूछा- धारा 144 के बावजूद कैसे जुटे समर्थक, DGP को सस्पेंड न कर दें?’
रेप केस में फैसले से पहले बोले राम रहीम, ‘कोर्ट जरुर जाऊंगा, मेरे समर्थक शांति बनाए रखें’