सरकार ने स्वीकारा- कुछ रोहिंग्याओं ने अवैध रूप से आधार और पैन कार्ड बनवाए हैं
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी कि कुछ रोहिंग्या मुस्लिमों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनवा लिए हैं.
![सरकार ने स्वीकारा- कुछ रोहिंग्याओं ने अवैध रूप से आधार और पैन कार्ड बनवाए हैं Government admits- a number of Rohingyas has got illegal voter id cards and Aadhar Cards सरकार ने स्वीकारा- कुछ रोहिंग्याओं ने अवैध रूप से आधार और पैन कार्ड बनवाए हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/04081925/7fc78d37cb3e5e9c9c9f3385f88334d5-Rohingya-2-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: सरकार ने स्वीकार किया कि कुछ रोहिंग्या मुस्लिमों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनवा लिए हैं हालांकि सरकार ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को अवैध आवास मुहैया कराने वाले लोगों के बारे में कोई ज़्यादा सूचना नहीं मिली है. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या लोगों को अवैध आवास मुहैया कराने वाले कुछ लोगों के बारे में केंद्र सरकार को कोई विशेष सूचना नहीं मिली है. हालांकि फर्जी तरीकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड हासिल करने की कुछ घटनाओं की सूचना मिली है.
देश में मौजूद रोहिंग्या मुस्लिमों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि अवैध माइग्रेंट्स का प्रवेश गुप्त रूप से और चोरी छिपे होता है. इसलिए ऐसे अवैध माइग्रेंट्स की सही संख्या का कोई आंकड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार यह संख्या करीब 40 हजार हो सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर राज्य सरकारें आवश्यक कार्रवाई करती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)