Sputnik Light Vaccine: सरकार ने भारत में निर्मित रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के निर्यात की इजाजत दी
Sputnik Light Vaccine: सूत्रों ने बताया कि विस्तृत विचार विर्मश के बाद ये फैसला लिया गया है. स्पुतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की इजाजत दी गई है.
Sputnik Light Vaccine: सरकार ने घरेलू स्तर पर निर्मित रूस की एकल खुराक वाले कोविड-19 रोधी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के निर्यात की इजाजत दे दी है. इस वैक्सीन को अभी भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा लिमिटेड को रूस को स्पुतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति दी गई है.
अप्रैल में स्पुतनिक वी के इमरजेंसी यूज को मिली थी इजाजत
स्पुतनिक लाइट रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के घटक -1 के समान है. भारत के औषधि नियामक ने अप्रैल में स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी, जिसके बाद से भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्यक्रम में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
Govt allows export of 40 lakh doses of COVID vaccine Sputnik Light manufactured in India by Hetero Biopharma to Russia
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2021
विचार-विमर्श के बाद हुआ फैसला
रूसी राजदूत निकोलाय कुदशेव ने भारत सरकार से हेटेरो बायोफार्मा द्वारा उत्पादित स्पुतनिक लाइट को तब तक रूस में निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया था, जब तक इस टीके को भारत में औषधि नियामक द्वारा आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिल जाती. एक सूत्र ने कहा, 'सरकार ने भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा को रूस को स्पुतनिक लाइट की 40 लाख खुराक निर्यात करने की अनुमति दी है. विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इस सप्ताह निर्णय लिया गया.'
Power Crisis: देश में बिजली संकट और कोयले की कमी को लेकर जानिए सरकार ने क्या कुछ कहा है?