Tomato Grand Challenge Hackathon: देश में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. कई शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हो गए हैं. टमाटर के दाम बढ़ने (Tomato Price) के कुछ ही दिन बाद केंद्र ने शुक्रवार (30 जून) को 'टमाटर ग्रैंड चैलेंज' (TGC) हैकथॉन की घोषणा की. जहां लोगों से टमाटर की कीमत कम करने के लिए आइडिया मांगे गए हैं. हैकथॉन में टमाटर के भंडारण और मूल्य निर्धारण पर छात्रों से लेकर उद्योग जगत तक के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं.


सरकार ने उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर टमाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों को उपज का मूल्य दिलाने में मदद करने के लिए राय मांगी है. टमाटर उत्पादकों का कहना है कि व्यापारियों की तरफ से टमाटर खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण, उन्हें अपनी उपज को अपनी लागत पर दिल्ली, देहरादून, सहारनपुर, चंडीगढ़, हरिद्वार और आसपास के राज्यों के अन्य शहरों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. 


टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन में कौन ले सकता है हिस्सा?


हैकथॉन को उपभोक्ता मामलों के विभाग ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया है और इसकी घोषणा उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने की थी. हैकथॉन में दो तरीके से एंटी होगी. पहले में छात्रों, रिसर्च स्कॉलर और फैकल्टी मेंबर के लिए और दूसरे में बिजनेसमैन, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशीप और प्रोफेशनल्स के लिए एंटी होगी.


यहां करें आवेदन


सरकार ने कहा कि सभी विजेता विचारों का पहले विशेषज्ञों की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा और फिर आइडिया का प्रोटोटाइप बनाकर लागू किया जाएगा. इसके बाद देखा जाएगा कि इन विचारों को बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए. पात्र प्रतिभागी हैकथॉन के लिए आधिकारिक सरकारी पोर्टल: https://doca.gov.in/gtc/index.php पर आवेदन कर सकते हैं.


जानिए प्रमुख शहरों में क्या है टमाटर की कीमत?


दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 48 रुपये, कोलकाता में 105 रुपये और चेन्नई में 88 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं भोपाल और लखनऊ में 100 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रही हैं. 


ये भी पढ़ें-


'मिडिल ईस्ट में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर रहा भारत', अमेरिकी मैगजीन ने क्यों कही ये बात?