नई दिल्ली: वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो मई के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने मेरिट आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए यह चयन किया है और पद के लिए वरिष्ठतम अधिकारी की नियुक्ति की जाने वाली परंपरा नहीं अपनाई. उन्होंने बताया कि अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल विमल वर्मा इस शीर्ष पद के दावेदारों में से एक थे. वह सिंह से वरिष्ठ हैं.


रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में वाइस एडमिरल सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत हैं और वह 31 मई को नौसेना प्रमुख के तौर पर प्रभार संभालेंगे. अक्टूबर 2017 में पूर्वी नौसैना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का प्रभार संभालने से पहले उन्होंने नौसेना के उपप्रमुख के तौर पर भी सेवाएं दी हैं.


सूत्रों ने बताया कि वर्मा के अलावा, नौसेना प्रमुख के पद के दावेदारों में नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार, पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अजीत कुमार और दक्षिणी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ अनिल कुमार चावला शामिल थे. सरकार ने 2016 में सेना प्रमुख की नियुक्ति किए जाने के वक्त वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की परंपरा का पालन नहीं किया था.


तीन नवंबर 1959 को जन्मे सिंह एक जुलाई, 1980 को नौसेना में शामिल हुए थे. उन्हें 1982 में हेलीकॉप्टर पायलट बनने का मौका मिला और उन्हें चेतक और कमोव हेलीकॉप्टरों में उड़ान भरने का लंबा अनुभव है. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि वह संभवत: पहले हेलीकॉप्टर पायलट हैं जो नौसेना प्रमुख के पद पर पहुंचेंगे.


सिंह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुबई के स्नातक हैं. वह जालंधर के रहने वाले हैं और उन्होंने परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त किया है. नौसेना प्रमुख तीन साल के कार्यकाल के बाद या 62 साल की उम्र, जो भी पहले हो, सेवानिवृत्त होते हैं.


यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: UP की 3 सीटों सहित BJP ने चौथी लिस्ट में जारी किए 11 उम्मीदवारों के नाम


बिहार एनडीए ने किया उम्मीदवारों का एलान, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद तो बेगूसराय से गिरिराज सिंह को मिला टिकट, पढ़ें पूरी लिस्ट

सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष बने पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ


वीडियो देखें-