Change in Agniveer Scheme: देशभर में हुए उग्र प्रदर्शन (Violent Protest ) के मद्देनजर सरकार (Modi Government) ने इस‌ साल के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) में एक बड़ा संशोधन (Amendment) किया है. इस साल अग्निवीर (या अग्निपथ) योजना के लिए युवाओं की अधिकतम आयु (Maximum Age) 23 साल कर दी है. सेना की इस नई रिक्रूटमेंट योजना (Recruitment Scheme) को लेकर सरकार ने मंगलवार को जो घोषणा की थी उसमें अधिकतम उम्र 21 साल थी. गुरुवार की देर शाम रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर सरकार के अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी गई.


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ है, सरकार ने निर्णय लिया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित रिक्रूटमेंट-साईकिल यानी भर्ती-चक्र के लिए इस साल छूट दी जाएगी. इस छूट के तहत 2022 की अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है.


दो सालों से नहीं हुई सेना में भर्ती


दरअसल, पिछले दो सालों से सेना में भर्ती पर रोक लगी हुई थी. पहले कोरोना के चलते सेना की रिक्रूटमेंट रैलियों पर रोक लगी हुई थी और फिर अग्निपथ स्कीम को देश में लागू होने के चलते सेना के तीनों अंग यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना में कोई भर्ती नहीं हुई थी. इसके चलते ही पिछले दो सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवानों में मायूसी छा गई थी. गुरुवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था और कई जगह आगजनी की घटनाएं भी सामने आई थीं. युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ही सरकार ने इस साल के लिए अग्निपथ स्कीम में उम्र सीमा साढ़े 17 से 23 साल कर दी है. अगले साल यानी 2023 से ये फिर से साढ़े 17  से 21 साल कर दी जाएगी.


मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक अग्निपथ स्कीम


अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) मोदी सरकार (Modi Government) की डिफेंस रिफोर्म्स (Defence Reforms) की दिशा में एक बेहद ही महत्वकांक्षी योजना है जिसमें अब सश‌स्त्र सेनाओं में सभी भर्ती इसके अंतर्गत की जाएंगी. 4 साल के लिए सेना में भर्ती (Army Recruitment) होने वाले सैनिकों को अग्निवीर (Agniveer) नाम दिया जाएगा. चार साल के बाद सभी अग्निवीरों की सेवाओं की समीक्षा होगी और मात्र 25 प्रतशित ही सेना में आगे अपना नौकरी (Army Job) जारी रख पाएंगे. बाकी 75 प्रतिशत अग्निवीरों को रिटायरमेंट (Retirement) दे दिया जाएगा. रिटायरमेंट के बाद इन अग्निवीरों को पेंशन (Pension) की बजाए एकमुश्त धनराशि दी जाएगी. युवाओं के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां (Opposition Parties) भी अग्निपथ स्कीम को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं.   


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme के खिलाफ तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन, समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग


ये भी पढ़ें: Agni Path Scheme: अग्निपथ योजना पर बोली वायुसेना, एक बेहतर नागरिक बनकर उभरेंगे युवा