(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरकार ने किया दवाओं के रेट्स में फेरबदल, जानें कौन सी दवाएं हुई सस्ती और महंगी
सरकार ने दवाओं के रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं के दाम कम करने जा रही है. सरकार के इस फैसले के बाद से 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी.
सरकार ने दवाओं के रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं के दाम कम करने जा रही है. कोरोना से काल के बाद आम आदमी पर छायी मंदी के बीच सरकार ने यह राहत देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद से 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी.
केंद्र सरकार ने इन 39 मेडिसिन्स को आवश्यक दवाओं की सूची(NLEM) में शामिल कर लिया है. इन 39 दवाओं में कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाएं भी शामिल हैं. अब जरूरी दवाओं की सूची में 399 दवाएं शामिल हैं.
यह 39 दवाएं हुई सस्ती
Amikacin (antibiotic)Azacitidine (anti-cancer)Bedaquiline (anti-TB)Bendamustine Hydrochloride (anti-cancer)Buprenorphine ( opioid antagonists)Buprenorphine+Naloxone (opioid antagonists)Cefuroxime (antibiotic)Dabigatran (anticoagulant)Daclatasvir (antiviral)Darunavir+Ritonavir (antiretroviral)Delamanid (anti-TB)Dolutegravir (antiretroviral)Fludarabine (anti-cancer)Fludrocortisone (corticosteroid)Fulvestrant (anti-cancer)Insulin Glargine (anti-diabetes)Irinotecan HCL Trihydrate (anti-cancer)Itraconazole (antifungal)Ivermectin (anti-parasitic)Lamivudine (antiretroviral)Latanoprost (treat ocular hypertension)Lenalidomide (anti-cancer)Montelukast (anti-allergy)Mupirocin (topical antibiotic)Nicotine replacement therapyNitazoxanide (antibiotic)Ormeloxifene (oral contraceptive)Phenoxymethyl penicillin (antibiotic)Procaine Benzylpenicillin (antibiotic)Rotavirus vaccineSecnidazole (anti-microbial)Teneligliptin (anti-diabetes)Tenofovir+Lamivudine+Dolutegravir (antiretroviral)Tenofovir+Alafenamide Fumarate (TAF) (antiretroviral)Terbinafine (antifungal)Valganiclovir (antiviral)
16 दवाएं हुई महंगी
इसके अलावा लोगों को थोड़ा झटका भी लगा है दरअसल सरकार ने 39 दवाओं के दाम कम करने का ऐलान तो कर दिया है पर इसके साथ ही 16 दवाओं के दाम में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान भी कर सकती है. इन 16 दवाओं का जिसका सरकार दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है. उसे आवश्यक दवाओं के सूची (NLEM) से हटा दिया गया है.
यह महंगी 16 दवाई की लिस्ट
Alteplase (clot buster)Atenolol (anti-hypertension)Bleaching Powder, Cetrimide (antiseptic)Erythromycin (antibiotic)Ethinylestradiol+Norethisterone (birth control)Ganciclovir (antiviral)Lamivudine+Nevirapine+Stavudine (antiretroviral)Leflunomide (antirheumatic)Nicotinamide (Vitamin-B)Pegylated interferon alfa 2aPegylated interferon alfa 2b (antiviral)Pentamidine (antifungal)Prilocaine+Lignocaine (anesthetic)Rifabutin (antibiotic)Stavudine+Lamivudine (antiretroviral)Sucralfate (anti-ulcer)
यह भी पढ़ें:
Petrol And Diesel Price Today: आज कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट
पश्चिमी देशों और जापान के सहयोग से गरीब मुल्कों को मिलेंगी कोविड वैक्सीन की 1.2 अरब डोज