सीनियर बीजेपी नेता विजय सांपला बनाए गए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन
पश्चिम बंगाल के अरूण हलदर को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. सूत्रों ने इस बात की जनकारी दी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि पश्चिम बंगाल के अरूण हलदर को इसका वाइस चेयरमैन बनाया गया है. सूत्रों ने इस बात की जनकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्णकालिक चेयरमैन को लेकर एक याचिका पर जारी नोटिस के करीब एक महीने बाद सरकार ने बुधवार को इस पद के लिए विजय सांपला के नाम की मंजूरी दी.
राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी के बाद नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. विजय सांपला 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बने थे.
पंजाब के देओबा क्षेत्र में पार्टी का वह दलित चेहरा हैं. उन्होंने होशियारपुर लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. 2016 के अप्रैल में उन्हें पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था.
ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर भड़के केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, कहा- बहुत दुख हुआ BJP ने गो हत्या कर दी