सरकार ऐसे चीनी पेशवरों के लिए वीजा अप्रूवल प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने पर विचार कर रही है. सरकार उन चीनी पेशेवरों (Chinese Professionals) और तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले चीनी नागरिकों (Chinese Citizens) के लिए वीजा (Visa for Chinese Citizens) को समय पर मंजूरी देने के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करने पर विचार कर रही है जिनकी विशेषज्ञता की भारतीय उद्योग को विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए जरूरत है. 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने सरकार को अवगत कराया कि उन्हें कारखानों में मशीनें स्थापित करने जैसे जरूरी कार्यों के लिए चीनी पेशेवरों की विशेषज्ञता की आवश्यता होती है, लेकिन उनके लिए वीजा प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


चीनी नागरिकों के वीजा के लिए सरकर ने लागू की एसओपी
सरकार ने हाल ही में तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले उन चीनी नागरिकों के खातिर वीजा अप्रूवल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की है जिनकी विशेषज्ञता की जरूरत उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत विक्रेताओं को होती है.


नाम न उजागर करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'अब हम संभवत: अन्य के लिए इसे और उदार बना रहे हैं. इसके लिए प्रक्रिया जारी है और एक कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है. मौजूदा प्रणाली के तहत, विनिर्माण क्षमता स्थापित करने में मदद करने के लिए आने वाले चीनी नागरिकों के खातिर वीजा मंजूरी में तेजी लाने के वास्ते भारत के पास एक एसओपी है. हमने पहले ही इसे काफी हद तक सुव्यवस्थित कर दिया है. अब हम यह देख रहे हैं कि उनके लिए और क्या किया जा सकता है.'


उद्योग जगत से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि समस्या तब आती है जब भारतीय अधिकारी चीनी पेशेवरों के लिए विश्वविद्यालय योग्यता प्रमाणपत्र पर जोर देते हैं.


यह भी पढ़ें:-
पीएम मोदी ने भेजे गिफ्ट, मीरा मांझी ने मांग ली पति के लिए नौकरी