(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आतंक के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, हाफिज सईद के जीजा समेत 18 UAPA के तहत आतंकी घोषित
केंद्र सरकार ने यूएपीए के तहत 18 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है. इसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, इंडियन मुजाहिद्दीन के भटकल बंधु भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए केंद्र सरकार ने यूएपीए के तहत 18 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है. इसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, इंडियन मुजाहिद्दीन के भटकल बंधु भी शामिल हैं.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए, सरकार ने यूएपीए अधिनियम 1967 (2019 में संशोधित) के प्रावधानों के तहत अठारह और व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है।''
लिस्ट में किस किस का नाम शामिल? सरकार ने जिन 18 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है, उनमें सीमा पार के आतंकी भी शामिल हैं. लश्कर-ए-तैयबा का यूसुफ मुजम्मिल, लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बहनोई अब्दुर रहमान मक्की, 1999 में कंधार आईसी-814 अपहरण का आरोपी युसूफ अजहर, बंबई बम धमाको की साजिश रचने वाला टाइगर मेमन, छोटा शकील, हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन और इंडियन मुजाहिद्दीन के भटकल बंधु इस लिस्ट में शामिल हैं. यूसुफ मुजम्मिल 26/11 मुंबई हमले के आरोपी है.