नई दिल्ली: मोदी सराकर आज केंद्रीय कर्माचारियों को महंगाई भत्ते में दो फीसद की बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. केंद्रीय कैबिनेट आज इस पर फैसला ले सकती है. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फार्मूले के तहत होगी.


सूत्रों के मुताबिक यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी. देशभर में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से ज्यादा पेंशनर्स हैं. अगर महंगाई भत्ते में बढोतरी होती है तो इन सभी को सीधा फायदा होगा.


फिलहाल कर्मचारियों का महंगाई 7 फीसदी है जो बढ़कर 9 फीसदी होने का अनुमान है. 12 सितंबर 2017 को सरकार ने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था.