Government Formation Live: कांग्रेस विधायकों को शिमला में रुकने को कहा गया, गुजरात की जीत के बाद बीजेपी ने की कोर कमेटी की मीटिंग

Gujarat-Himachal Government Formation Live: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए हैं. गुजरात में बीजेपी तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 10:12 PM
आप वीरभद्र सिंह के परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा, विधायक अपना नेता चुनेंगे. निर्णय से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में हूं, लेकिन हमने यह चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

कल शिमला में विधायकों से मिलेंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को शिमला में ही रहने को कहा गया है. पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा और प्रभारी राजीव शुक्ला कल शिमला में विधायकों से मिल सकते हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह

Gujarat Election Result: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे.

Himachal Election Result 2022 Live: हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना से इनकार नहीं- भूपेश बघेल

Himachal Election Result: हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, बीजेपी पिछले 8-10 सालों से जिस तरह की राजनीति कर रही है, उससे किसी भी प्रकार की संभावन से इंकार नहीं किया जा सकता है. 

बैकग्राउंड

Government Formation Live: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है और राज्य के मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल ही एक बार फिर से प्रदेश के मुखिया बनने वाले हैं. बीजेपी ने बताया कि भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली है और वहां सीएम पद के लिए माथापच्ची शुरू हो गई है. 


चुनावी नतीजों की बात करें तो गुजरात में अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के 105 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं और उसके 51 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह से बीजेपी 156 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 7 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. आम आदमी पार्टी के भी 4 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं और एक सीट पर आगे हैं. गुजरात में नई सरकार के गठन में ज्यादा समस्या पैदा होती नहीं दिख रही है.


हिमाचल प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे संजीवनी लेकर आए हैं. अब तक की मतगणना में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. कांग्रेस के 33 उम्मीदवार जीत चुके हैं और सात सीटों पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी के 18 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं और 7 पर आगे चल रहे हैं. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में बहुमत के लिए 35 सीटें चाहिए. 


अब तक मतगणना के मुताबिक, कांग्रेस हिमाचल में बहुमत हासिल करती दिख रही है. ऐसे में अब पार्टी के सामने सीएम चुनने की मुश्किल खड़ी हो गई है. हिमाचल में कांग्रेस के सीएम पद के कई दावेदार हैं. इस रेस में सबसे आगे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह चल रही हैं. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई है. जिसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है.


सूत्रों का कहना है कि विधायकों की बैठक में विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी मुझे और दो पर्यवेक्षकों- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भेज रही है. हम आज चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं जहां सभी विधायकों को बुलाया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.