Nagaland Oath Ceremony Live: थोड़ी देर में नेफ्यू रियो लेंगे नगालैंड के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
Oath Taking Ceremony In Nagaland Meghalaya Live: पीएम मोदी मेघालय और नगालैंड में आज होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
LIVE
Background
Oath Taking Ceremony Nagaland Meghalaya Live: भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय (Meghalaya) में आज सुबह 11 बजे तो वहीं नगालैंड (Nagaland) में 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) समेत अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया पीएम मोदी मंगलवार को मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा (Conard Sangama) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वह नगालैंड जाएंगे और वहां पर सीएम नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पीएमओ से जारी निर्देश के अनुसार पीएम मोदी आज से उत्तर-पूर्वी राज्यों का दो दिवसीय दौरा करने वाले हैं और वह आज नगालैंड और मेघालय के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज शाम गुवाहाटी में असम सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
'त्रिपुरा में कल होगा शपथ ग्रहण समारोह'
त्रिपुरा में कल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. माणिक साहा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी बुलाया गया है.
मेघालय में एनपीपी के आठ मंत्री लेंगे शपथ
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड के. संगमा ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली मेघालय की अगली सरकार में उनकी पार्टी के आठ मंत्री होंगे, जबकि सहयोगियों को चार मंत्री पद मिलेंगे. निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि एनपीपी की सहयोगी यूडीपी के दो मंत्री होंगे, जबकि बीजेरी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) को एक-एक मंत्री पद मिलेगा.
नियम के मुताबिक 60 सदस्यीय विधानसभा वाले मेघालय में मुख्यमंत्री समेत 12 से ज्यादा मंत्री नहीं हो सकते. एनपीपी अध्यक्ष मंगलवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उन्हें 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. संगमा ने पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
मेघालय सीएम कोनार्ड संगमा को किरेन रिजिजू ने दी बधाई
मेघालय में दूसरी बार शपथ लेने पर देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा को बधाई दी है. रिजिजू ने कहा, उनको आशा है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार मेघालय के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. आगे के सफल कार्यकाल के लिए उनको शुभकामनाएं.
शकलियर वर्जरी समेत इन मंत्रियों ने भी ली शपथ
मेघालय कैबिनेट में शकलियर वर्जरी समेत अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
मेघालय कैबिनेट के मंत्रियों ने ली शपथ
मेघालय कैबिनेट के अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
मेघालय को मिले दो डिप्टी सीएम
मेघालय में कोनार्ड संगमा के साथ इस बार दो डिप्टी सीएम भी होंगे. प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ ली है.
कोनार्ड सीएम दूसरी बार बने मेघालय के सीएम
कोनार्ड संगमा ने मेघालय के सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ले ली है. उनके समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं.