नई दिल्ली: सरकार ने जेपी और आम्रपाली के होमबायर्स को तत्काल राहत दे दी है. इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कानून के तहत नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके बाद अब दिवालिया होने वाली कंपनी को लेकर जो भी प्लान बनेगा उसमें होमबायर्स का भी ख्याल रखा जाएगा. आगे होमबायर्स की हितों को प्राथमिकता दी जाए, इसके लिए कानून में भी बदलाव की तैयारी है.


जानिए- प्रस्तावित बदलाव में क्या हैं खास बातें:-




  • दिवालिया कंपनी के लिए जो भी प्लान बनेगा उसमें सभी के हितों का ख्याल रखा जाए.

  • इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कानून के तहत जारी किया गया नोटिफिकेशन

  • होमबायर्स के हितों की कैसे रक्षा होगी ये भी अब प्लान में बताना होगा

  • इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड में बदलाव की तैयारी

  • प्रस्ताव के मुताबिक दिवालिया हो चुकी कंपनी पर सभी तरह के क्रेडिटर्स का हक

  • दिवालिया हो चुकी कंपनी की संपत्ति पर बैंक के साथ साथ घर के खरीदार का भी हक हो सकेगा

  • कंपनी के फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों को भी अधिकार दिया जाएगा

  • फिलहाल प्रस्तावित बदलाव पर चर्चा अंतिम चरण में, जल्द ही अंतिम प्रस्ताव तैयार होगा​