नई दिल्लीः खेल दिवस के अवसर पर सरकार ने खेल पुरस्कारों के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि बढ़ाये जाने की बात कही है. रिजिजू ने कहा कि हमने स्पोर्ट्स और एडवेंचर अवॉर्ड के लिए राशि बढ़ाने के फैसला किया है.
रिजिजू के अनुसार अर्जुन अवॉर्ड के लिए 15 लाख रुपये तो खेल रत्न अवॉर्ड के लिए राशि 25 लाख रुपये पुररस्कार राशि की गई है. इससे पहले अर्जुन अवॉर्ड विजेता को 5 लाख रुपए की नगद राशि और अवॉर्ड मिलता था जबकि खेल रत्न अवॉर्ड विजेता को 7.5 लाख रुपए, मेडल और सर्टिफिकेट मिलता रहा है.
गौरतलब है कि हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन हॉकी के जादूगर कह जाने वाले मेजर ध्यानचंद के हुआ था. इस दिन देश के राष्ट्रपति, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे अवार्ड नामित लोगों को देकर सम्मानित करत हैं.
यह भी पढ़ें-