नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने CoWin वैक्सीनेशन स्लॉट की उपलब्धता से जुड़ी जानाकारी एक्सेस करने पर कुछ प्रतिबंध लगा दिये हैं. इन पाबंदियों से थर्ड पार्टीज स्लॉट के बारे में इंस्टेंट जानकारी नहीं पा सकेंगे.


दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में इस बात को सामने रखा गया था कि पोर्टल की ओपन APIs का कोडर्स और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर्स गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो बड़ी शातिर तरीके से इसके अलर्ट्स सेट करते थे और स्लॉट को बुक कर लेते थे. NHA ने कहा कि पाबंदी लगाने का मुख्य कारण पोर्टल की सुरक्षा और साइबर हमलों से बचाना है जिससे ये प्लेटफॉर्म समान तरीके सभी से लिए उपलब्ध रहे.


थर्ड पार्टी को स्लॉट की जानकारी 30 मिनट देरी से मिलेगी


बता दें, 18-44 साल के लोगों की बुकिंग को खोलने से पहले CoWin के APIs को सार्वजनिक कर दिया था जिसके बाद थर्ड पार्टी स्लॉट देख आसानी से बुक कर पा रही थी. वहीं अब थर्ड पार्टी को स्लॉट की जानकारी 30 मिनट देरी से मिलेगी. वहीं बताया जा रहा है कि CoWin पोर्टल पर जियोफेंसिंग भी लगा दी है. इससे केवल भारत के लोग ही पोर्टल को इस्तेमाल कर सकेंगे विदेश में रह रहे भारतीय को पोर्टल इस्तेमाल करने में दिक्कत आएगी.


आईये अब समझते हैं क्या है ओपन AIP


AIP का मतलब यहां एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से है. वहीं, ओपन AIP का अर्थ हुआ कि किसी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का सार्वजनिक रूप से डिवेलपर्स एक्सेस सामने रखना. उदाहरण के तौर पर समझे तो UPI का समझा जा सकता है. दरअसल, UPI API का है. मतलब इसके इस्तेमाल से हम UPI पेमेंट अलग-अलग एप्स के जरिए आसानी से कर लेते हैं.


अब जो एनएचए ने CoWin पोर्टल पर शर्ते लागू की हैं वो ये कि:


1- थर्ड पार्टी को डेटा तो मिलेगा लेकिन जानकारी 30 मिनट पुरानी होगी.


2- एक आईपी से 5 मिनट 100 AIP कॉल्स हो सकेंगी.


3- भारत से बाहर का कोई भी शख्स पोर्टल एक्सेस नहीं कर सकेगा.


यह भी पढ़ें.


IAS Success Story: सालों नौकरी करने के बाद यूपीएससी में जाने का मन बनाया, दो बार फेल होने पर भी नहीं हारी हिम्मत, ऐसे गोपाल कृष्ण ने पूरा किया सपना