कोलकाता: केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 200 हवाई अड्डों को क्षेत्रीय विमान कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत लाने की योजना बनायी है.


उन्होंने यहां भारत चैंबर आफ कामर्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) क्षेत्रीय विमान कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत पिछले साल उसे शुरू करने के समय से 33 हवाई अड्डों पहले ही 75 के अलावा शामिल किये गये जिससे इनकी संख्या 108 हो गयी. ’’


उन्होंने कहा कि इसके लिए हम बोलियों के कई दौर लायेंगे. सरकार सब्सिडी बोझ भी घटाने को इच्छुक है. सिन्हा ने कहा कि अबतक सब्सिडी बोझ महज 200 करोड़ रपये हैं और 13 लाख सीटें जोड़ी जा चुकी हैं.


हाल ही में सरकार ने अपने नए फैसले में नो फ्लाई लिस्ट को शामिल किया है इस तहत यात्रियों के गलत व्यवहार पर लगाम लगाने की सरकार की तैयारी दिखी है. साथ ही विमान यात्रियों द्वारा दिए जाने वाले यात्री सेवा शुल्क-पैसेंजर सर्विस फीस (पीएसएफ) में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. इसकी वजह यह है कि सरकार सेफ्टी और सुगमता फीस में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.