खुशखबरी: प्राइवेट कर्मचारियों के लिए सरकार ला रही है बिल, पास होते ही बढ़ जाएगी सैलरी
प्राईवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों को सरकार इसी सप्ताह बड़ा तोहाफा दे सकती है. जिससे उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी और मिलने वाली सुविधाएं बढ़ जाएंगी.
नई दिल्ली: इस सप्ताह प्राइवेट जॉब करने वालों को सरकार की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. सरकार बहुत जल्द एक बिल संसद में लाने जा रही है कि जिससे संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
सरकार इस बिल को संसद में पेश करने का पूरा मन बना चुकी है. इस बिल को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. बस लोकसभा में इस बिल को प्रस्तुत करना है. माना जा रहा है कि इस बिल के पास हो जाने से कर्मचारियों को टेक होम सैलरी, ग्रैच्युटी और पीएफ अंशदान में बदलाव हो जाएगा. इससे पीएफ अंशदान में कमी हो जाएगी.
ग्रैज्युटी में बदलवा होने से कर्मचारियों को लाभ होगा. बताया जा रहा है कि इस बिल को लेकर श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारियों के अंशदान में कमी किए जाने का प्रस्ताव रखा था ताकि कर्मचारियों के मासिक वेतन में वृद्धि हो सके. नए नियम के तहत वर्तमान सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) पर ही कर्मचारियों का मासिक वेतन बढ़ सकता है.
इस बिल के पास हो जाने से जहां 10 से कम कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें भी हेल्थ सुविधा, पेंशन व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी. पहले यह सुविधा उन्हीं संस्थान के कर्मचारियों को मिलती थी जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते थे. फिक्सड टर्म में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अब ग्रैच्युटी मिलेगी.
इसके साथ ही ग्रैच्युटी के लिए निर्धारित समय को एक साल तय किया जा सकता है. वर्तमान समय में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को किसी भी संस्थान में पांच साल कम करना जरूरी था लेकिन अब एक साल बाद भी कंपनी छोड़ने पर इस सुविधा का लाभ कर्माचारियों को मिलने लगेगा.
अब खुशी से हवाई फायरिंग पर भी होगी सज़ा, आयुध संशोधन विधेयक को लोकसभा की मंजूरी
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल की कॉपी फाड़ी