नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कार्यक्रमों की निगरानी और उस पर आने वाले कार्यक्रमों पर नज़र रखने के लिए सरकार जल्द ही नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी आज राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी.


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में कहा कि मंत्रालय को लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कार्यक्रमों को लेकर शिकायतें और सुझाव मिल रहे हैं. लिहाजा इसको लेकर नियम और निर्देश मंत्रालय द्वारा तैयार कर लिए गए हैं और जल्द ही उनको लागू किया जाएगा.


प्रकाश जावड़ेकर ने यह जवाब बीजेपी सांसद महेश पोद्दार की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में दिया. महेश पोद्दार ने पूछा था कि कोरोना के दौरान थियेटर और सिनेमा घर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म की पहुंच काफी बढ़ी है. लेकिन इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट की वजह से काफी सवाल भी खड़े होते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट की भाषा और प्रदर्शन कई बार सवालों के घेरे में आता रहा है. बीजेपी सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि इन ओटीटी प्लेटफार्म पर जो कार्यक्रम दिखते हैं, उसमें खुलेआम गालियों का इस्तेमाल होता है और साथ ही बिना किसी रोक टोक के अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. इस दौरान कई बार नारी गरिमा और अस्मिता को भी ठेस पहुंचती है.


गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अमेज़न प्राइम पर आई वेब सीरीज तांडव को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे थे. इसके चलते वेब सिरीज़ के कलाकारों और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत देने के साथ ही मामले भी दर्ज हुए थे. यह कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं और वक्त वक्त पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखने और उस पर आने वाले कंटेंट को लेकर दिशा-निर्देश की मांग उठती रही है.


बिहार के नए मंत्रियों को मिले विभाग, शाहनवाज हुसैन बने उद्योग मंत्री, संजय झा को मिली ये जिम्मेदारी