नई दिल्ली: भारत सरकार के पास कोरोनो वायरस प्रकोप के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पहले से ही MyGov ऐप है. हालांकि अब सरकार ने अरोग्या सेतु नाम से कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप लॉन्च किया है. जो स्मार्टफोन की लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ का उपयोग करके यह जांच करेगा कि आप COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के पास हैं या नहीं.


लोकेशन डेटा का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि व्यक्ति वास्तव में कहां है, तो एप्लिकेशन आपको यह बताने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है कि क्या आप संक्रमित व्यक्ति से 6-फीट दूर हैं इसके आधार पर, ऐप दिखाता है कि आप 'हाई रिस्क' पर हैं या नहीं. अगर आप रिस्क वाले इलाके में हैं, तो ऐप आपको टेस्ट के लिए पास के टेस्ट लैब जाने और टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करने के की सलाह देगा.


इसके अलावा, आरोग्य सेतु ऐप ये भी सुझाव देता है कि कोरोनो वायरस होने से कैसे रोका जाए. यहीं नहीं अगर आप COVID-19 पॉजिटिव मरीज हैं या फिर पॉजिटिव मरीज के संपर्क में हैं तो ये ऐप आपका डेटा सरकार के साथ शेयर करेगा. हालांकि ये ऐप डेटा और प्राइवेसी किसी थर्ड पार्टी यूजर के साथ शेयर नहीं करेगा.


ऐप में एक चैटबॉट दिया गया है जो आपके कोरोना वायरस से जुड़े सवालों का जवाब देगा साथ ही ये निर्धारित करेगा कि आपके अंदर कोरोना के लक्षण हैं या नहीं. ऐप में देश के हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है. अभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: तब्लीगी जमात से जुड़े 816 लोगों की हुई पहचान, मेडिकल टेस्ट के बाद क्वॉरंटीन किया जा सकता है

भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने का प्रयास कर रहा है अमेरिका, सरकार से मिल रही मदद- अधिकारी