नई दिल्ली: कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार एक और बड़ा फैसला कर सकती है. इसके तहत घर में कैश रखने और कैश लेनदेन की सीमा तय हो सकती है. लेनदेन में कैश के कम इस्तेमाल को लेकर वित्त मंत्रालय कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें सरकार घर में कैश रखने की सीमा तय कर सकती है.



इस संभावित फैसले के पीछे नोटबंदी के बाद कालेधन पर दनादन छापेमारी में बरामद हो रही भारी भरकम नकदी है. ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से अधिक धनराशि कैश में नहीं रख पाएगा. बताया जाता है कि वित्त मंत्रालय इस संबंध में कई विकल्पों पर विचार कर रहा है.


मोदी सरकार ने काले धन पर जो एसआईटी बनाई थी उसने सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को दाखिल अपनी 5वीं रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि घर में कैश रखने की सीमा 15 लाख तय की जाए. 3 लाख से ज्यादा के कैश की लेनदेन पर रोक लगाई जाए. इसी सिफारिश पर सरकार विचार कर रही है.


अगर सरकार इस सिफारिश को मंजूर करती है तो आने वाले दिनों में उन लोगों की परेशानी बढ़ सकती है, जो ज्यादातर लेनदेन नगदी में करते हैं.


यह भी पढ़ें


स्वामी का जेटली पर निशाना, बोले- कैश की किल्लत के लिए वित्त मंत्रालय जिम्मेदार


चाट दुकान के मालिक और किन्नरों ने नोटबंदी के समर्थन में अभियान चलाया


BJP सांसद किरन खेर बोलीं, 'नोटबंदी से कारोबारियों, आम लोगों को दिक्कत'