घरेलू एयरलाइंस को 45 फीसदी क्षमता तक उड़ान की मंजूरी, पिछले एक महीने में 18 लाख लोगों ने की यात्रा
25 मई को घरेलू उड़ानों की शुरुआत के बाद से अभी तक 21 हजार से ज्यादा उड़ानें भरी जा चुकी हैं जिसमें 18 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की है. हालांकि अभी तक सिर्फ एक तिहाई क्षमता के साथ ही उड़ान की इजाजत थी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय एयरलाइंस को कोरोना वायरस महामारी के दौर से पहले की उनकी घरेलू विमान सेवाओं की कुल क्षमता के हिसाब से 45 फीसदी तक उड़ान भरने की मंजूरी दी. इससे पहले सिर्फ एक तिहाई क्षमता तक ही उड़ान भरने की इजाजत पिछले महीने दी गई थी. देश में अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बरकरार है.
कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने तक सेवा बंद रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू यात्री सेवा को परिचालन की मंजूरी दी थी.
एक महीने में 18 लाख से ज्यादा लोगों ने की यात्रा
हालांकि एयरलाइनों को कोरोना काल से पहले वाली उनकी संख्या के हिसाब से सिर्फ एक तिहाई उड़ानें भरने की ही मंजूरी दी गई थी. मंत्रालय ने 21 मई को जारी अपने आदेश में संशोधन करते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘एक तिहाई क्षमता को 45 फीसदी क्षमता पढ़ा जाए.’’
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ट्वीट करके बताया कि देश में घरेलू उड़ान सेवा को मंजूरी दिए जाने के बाद से एक महीने में 18,92,581 यात्रियों ने 21,316 उड़ानों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की.
Domestic operations on 25 June 2020, Day 32 till 2359 hrs.
Departures 772 62,580 passengers handled. Arrivals 768 61,510 passengers handled. Total movements 1,540 Footfalls at airports 1,24,090 Total number of flyers 62,580 pic.twitter.com/C0JB0PHBOc — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 26, 2020
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बरकरार
इस बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को और कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया है. नए आदेश के मुताबिक ये रोक 15 जुलाई तक लागू रहेगी. भारत में मार्च में लागू हुए लॉकडाउन से पहले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, जो अभी तक बरकरार है.
ये भी पढ़ें देश में लगातार 21वें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में दोनों 80 के पार कोरोना वायरस: दिल्ली में आज से शुरू होगा सीरोलॉजिकल सर्वे, 20 हजार सैंपल की होगी जांच