Nano DAP: किसानों के लिए खुशखबरी, नैनो यूरिया के बाद सरकार ने नैनो डीएपी को भी दी मंजूरी
Nano DAP: भारत सरकार ने नैनो डीएपी को मंजूरी दी है.अब नैनो यूरिया की तरह ही नैनो डीएपी भी बोतल में मिलेगा. सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ा फायदा होगा.
![Nano DAP: किसानों के लिए खुशखबरी, नैनो यूरिया के बाद सरकार ने नैनो डीएपी को भी दी मंजूरी government of india approved nano dap after nano urea Union Health Minister Mansukh Mandaviya announce Nano DAP: किसानों के लिए खुशखबरी, नैनो यूरिया के बाद सरकार ने नैनो डीएपी को भी दी मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/aa3869ad5c0a2a4246848f7d6a91fd5d1677911865789637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Approved Nano DAP: उर्वरक में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डाइ अमोनियम फास्फेट (DAP) को भी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मांडविया ने कहा, मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा होगा.
मांडविया ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है. अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा."
उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक ओर बड़ी उपलब्धि!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 4, 2023
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो 𝗗𝗔𝗣 को भी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा। pic.twitter.com/taHpj7kQq1
किसानों को फायदा
केंद्र सरकार ने इफको के बनाए डाई अमोनिया फास्फेट को फर्टिलाइजर्स कंट्रोल ऑर्डर में शामिल किया है. ऐसा होने के बाद देश में डीएपी की व्यावसायिक रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. नैनो डीएपी लॉन्च होने से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. अभी डीएपी बोरी में मिलती रही है, जिसकी ढुलाई में किसानों को बहुत समस्या आती रही है. अब नैनो डीएपी आने से इसे एक बोतल में उतनी ही क्षमता की मात्रा लाई जा सकेगी. साथ ही इसकी कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
मेघालय में संगमा सरकार की राह मुश्किल, HSPDP के दो विधायकों ने दिया समर्थन, पार्टी ने लिया वापस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)