Covid-19: जम्मू कश्मीर सरकार ने आवश्यक औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की सशर्त इजाजत दी
जम्मू कश्मीर सरकार ने आवश्यक औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की सशर्त इजाजत दे दी है. यह फैसला अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जम्मू: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था डगमगा रही है. अब इसी डगमगाती अर्थव्ययस्था को पटरी पर लाने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने कुछ आवश्यक औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरू करने की अमुमति दी है. सूत्रों को माने को पहले चरण में ऐसी चुनिंदा करीब 20 इकाईयो को उत्पादन की सशर्त इजाज़त दी जाएगी.
सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार जिन औद्योगिक इकाईयों को उत्पादन की सशर्त इजाज़त दे सकती है उनमें आटा, दाल, चावल, फार्मा, साबुन, खाद्य तेल, जूस समेत 20 इकाईयां शामिल हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के तुरंत बाद से ऐसी कई इकाईयों में काम पहले भी चल रहा था लेकिन अब सरकार ने इन ज़रूरी वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी सभी इकाइयों में काम शुरू करवाने का फैसला लिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से उत्पादन क्षेत्र में कुछ रियायत देने की घोषणा की थी, जिसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने प्रदेश में औद्योगिक इकाईयो को चलाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए.
इन दिशानिर्देशों को जारी करने के साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई इकाई इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है तो उसकी अनुमति रद्द की जाएगी. वहीं इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि रेड जोन में किसी भी इकाई को फिलहाल चलाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही रेड जोन से किसी भी कर्मचारी या श्रमिक को काम पर नहीं बुलाया जायेगा. अंतर जिला कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए सम्बंधित जिला प्रशासन पास जारी करेगा. इन सभी इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा.