इंफाल: मणिपुर की सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, शाम पांज बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले लॉकडाउन को बढ़ाकर 15 अगस्त तक किया गया था जिसकी अवधि आज खत्म हो रही थी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में कोरोना वायरस के 1825 एक्टिव केस हैं. राज्य में इलाज के बाद 2360 लोग रिकवर हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.


देश में कोरोना की स्थिति


भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार नए मरीज सामने आए और 996 लोगों की मौतें हो गई. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 60,600 और 49,274 नए मामले आए हैं. भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 66,999 कोरोना मामले 13 अगस्त को आए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 68 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.


यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्