यूपी में खुलेंगे सरकारी ऑफिस, 3 शिफ्ट में होगा काम, 50% कर्मचारी आएंगे
सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करना जरूरी होगा.सरकारी दफ्तरों में तीन पालियों में काम होगा.
![यूपी में खुलेंगे सरकारी ऑफिस, 3 शिफ्ट में होगा काम, 50% कर्मचारी आएंगे Government offices will open in UP from today, work will be done in 3 shifts, 50% employees will come यूपी में खुलेंगे सरकारी ऑफिस, 3 शिफ्ट में होगा काम, 50% कर्मचारी आएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25150310/employee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अब सभी सरकारी ऑफिस खुल जाएंगे. इन ऑफिसों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम काज शुरू होगा. नई व्यवस्था के मुताबिक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक, सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक और सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक तीन शिफ्ट मे काम किया जायेगा. सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करना जरूरी होगा.
आदेश में लिखा गया है कि विभागाध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष अपने ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों का रोस्टर कुछ इस प्रकार से बनाएं ताकि सभी कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आएं. लेकिन इस वजह से शासकीय काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं उत्पन्न हो. आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में कार्यावधि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाए. इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया गया है कि हर कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करें. सरकारी दफ्तरों में तीन पालियों में काम होगा.
यूपी में मास्क नहीं पहनने के चलते अब तक आठ हजार लोगों को जुर्माना
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना किया जाए, साथ ही मौके पर ही उन्हें दो मास्क भी दिये जाएं. उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर अबतक प्रदेश में 8 हजार लोगों का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि क्वारंटीन किए जाने वाले हर व्यक्ति के हर सामान जैसे बैग, मोबाइल, चार्जर को भी डिसइनफेक्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं जब वह व्यक्ति क्वांरटीन से निकलेगा तो उस समय भी उसके सामान को डिसइनफेक्ट करने का निर्देश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के साथ देश में गर्मी का कहर, उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)