नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी है. दिल्ली में पेट्रोल की दरों में 13 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है जबकि डीजल की दरें 12 पैसे प्रति लीटर कम की गई हैं. दरों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
सितंबर में पेट्रोल की दरों में कमी का यह दूसरा मौका है. इससे पहले 10 सितंबर को महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी.
कोविड-19 के चलते अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थितियां सामान्य नहीं हो पाई हैं और क्रूड ऑयल मार्केट भी सुस्त पड़ा है. इसी के साथ ही सऊदी अरब ने क्रूड ऑयल के रेट में कमी की है. इसके असर से भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में कुछ कमी आई है जिसका असर हमारे घरेलू बाजार पर पड़ा है.
ऐसे जानें अपने शहर की रेट
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट के साथ जुड़ी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट की रेट आधार पर इनकी कीमतों में बदलाव होता है. रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.
रोजाना बदलने वाली कीमतों को बताने के लिये अलग-अलग कंपनियों ने अपने नंबर जारी कर रखे हैं. इन नंबर पर मैसेज करके कीमतें पता की जा सकती हैं. जैसे कि यदि आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा और आपको कीमत की जानकारी मिल जायेगी. ऐसे ही अन्य कंपनियों की वेबसाइट पर जारी किये गये नंबर पर मैसेज करके कीमतें पत की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें
देश में 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 97 हजार कोरोना केस, एक दिन में ठीक हुए रिकॉर्ड 81 हजार संक्रमित मरीज