नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की एक करोड़ खुराक का दूसरा ऑर्डर दिया है. एक 'कोविशील्ड' टीके की कीमत जीएसटी सहित 210 रुपये है.


एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आपूर्ति का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के नाम पर जारी किया गया है. इससे पहले सरकार ने 11 जनवरी को 231 करोड़ रुपये में 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था. बुधवार को ऑर्डर की गई खुराक को मिलाकर 441 करोड़ रुपये के कोविशील्ड टीके मंगाए जा चुके हैं.


4.5 करोड़ खुराक खरीदने का वादा
सरकार ने 11 जनवरी को एसआईआई को 1.1 करोड़ खुराक का पहला ऑर्डर देने के अतिरिक्त 4.5 करोड़ रुपये के टीके की खुराक खरीदने का भी वादा किया था. भारत ने एसएसआई के 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' के आपात परिस्थितियों में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दी है.


भारत में 41 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 का टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 41 लाख से अधिक हो गई है. मंगलवार शाम 7 बजे तक 76,516 सत्रों के जरिये कुल 41,20,741 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं. पीएम-केयर्स कोष ने टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 2,200 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. यह टीकाकरण के पहले चरण की लागत का 80 प्रतिशत से अधिक है.


ये भी पढ़ें-
कंसेंट फॉर्म को लेकर ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के लिए अलग-अलग नियम क्यों हैं?

क्या 'कोविशील्ड' वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब