कोरोना संकट के बीच सरकार ने दी मदद, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 राज्यों में बांटा जा रहा अनाज
देश में कोरोना के चलते हाल बेहाल बना हुआ है. महामारी की वजह से लोगों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को भूखा ना सोना पड़े इसलिये उनकी मदद के लिए मोदी सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 राज्यों में अनाज बांटने का कार्य जोरों पर चला रही है.
देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना लाखों की संख्या में दर्ज हो रहे मामले चिंता का विष्य बने हुए हैं तो वहीं मौतों का आंकड़ा भयावह बना हुआ है. केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें कोरोना की इस दूसरी लहर से निपटने में लगी है.
कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन है तो वहीं कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन और महामारी की वजह से लोगों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को भूखा ना सोना पड़े इसलिये उनकी मदद के लिए मोदी सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 राज्यों में अनाज बांटने का कार्य जोरों पर चला रही है.
प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने पहुंचाने का उद्देश्य
बता दें, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने पहुंचाया जा सके. वहीं, बीते 10 दिनों में 2 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1 लाख टन से अधिक का अनाज उपलब्ध कराया गया है. मंत्रालय ने कहा कि PMGKAY के तहत 39.69 लाख मीट्रिक टन के कुल मासिक आवंटन में से राज्यों ने 15.55 लाख मीट्रिक टन और 10 मई को 2.03 करोड़ लाभार्थियों को 1.01 लाख मीट्रिक टन बांटे गए हैं.
बता दें, ये आंकड़े खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किए गए. उन्होंने बताया कि मई 2021 में 2 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा बांटा गया है.
देश में सोमवार 3,66,161 मामले हुए दर्ज
देश में कोरोना महामारी से हाल बेहाल बना हुआ है. देश में सोमवार को 3,66,161 कोरोना के नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,26,62,575 तक हो गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,46,116 पर पहुंच गई है.