नई दिल्ली. देश में पांच साल में स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी के पहले दिन सोमवार को 77,146 करोड़ रुपये की बोलियां आईं. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया. नीलामी को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार ने कहा कि यह उम्मीद से बेहतर है. हालांकि, पहले दिन 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो तरंगों के लिये कोई बोलीदाता नहीं आया. नीलामी आज संपन्न होगी. सोमवार को शुरू नीलामी में आरक्षित या शुरुआती मूल्य पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सात बैंड में करीब 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई है.


क्या बोले दूरसंचार मंत्री
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोलियां आयीं, लेकिन प्रीमियम 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो तरंगों के लिये कोई बोलीदाता नहीं आया. कंपनियों की तरफ से आयी बोलियां सरकार के आंतरिक अनुमान से पार कर गयी है. आंतरिक अनुमान में 45,000 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियों का था. रविशंकर प्रसाद कहा, ‘‘सोमवार शाम छह बजे तक 77,146 करोड़ रुपये की विजेता बोलियां आयीं. चूंकि केवल तीन कंपनियां हैं, इसीलिए स्पेक्ट्रम अदला-बदली हो रही है. हमारा अनुमान था कि करीब 45,000 करोड़ रुपये की बोलियां आएंगी, लेकिन यह इससे कहीं ऊपर 77,146 करोड़ रुपये रहा.’’


अब तक 849.20 मेगाहर्ट्ज के लिये बोलियां आईं
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बोलीदाता के हिसाब से ब्योरा फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कुल 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये रखा गया है. इसमें से अब तक 849.20 मेगाहर्ट्ज के लिये बोलियां आई हैं. बोलियां 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में आयी. बोलीदाताओं ने पहले दिन महंगे 700 मेगाहर्ट्ज में कोई बोलियां नहीं लगायी. रविशंकर ने आगे कहा, ‘‘कुल 4 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिये रखा गया है. इसमें 700 मेगाहर्ट्ज, बैंड महंगा है और इसकी लागत 1.97 लाख करोड़ रुपये है.’’ उन्होंने कहा कि अगर मौजूद नीलामी में 700 मेगाहर्ट्ज में बोलियां नहीं आती हैं, तो सरकार 5जी में उपयोगी इस मेगाहर्ट्ज, के बारे में निर्णय करेगी.


गौरतलब है कि 2016 की नीलामी में इसकी बिक्री नहीं हो पायी थी. नीलामी के तहत स्पेक्ट्रम की पेशकश 20 साल के लिये की जा रही है. सफल बोलीदाता एक बार में पूरी बोली राशि का भुगतान कर सकते हैं या फिर दूसरा विकल्प चुन सकते हैं. दूसरे विकल्प के तहत 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिये 25 प्रतिशत या 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिये 50 प्रतिशत का भुगतान शुरू में करना होगा. शेष राशि दो साल की छूट अवधि के बाद अधिकतम 16 किस्तों में दी जा सकती है. दूसरे विकल्प के तहत सरकार को चालू वित्त वर्ष में 12,000-13,000 करोड़ रुपये तथा करीब उतनी ही राशि अगले वित्त वर्ष में मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:



भारत से चिढ़े चीन की एक और चाल का खुलासा, हैकरों ने कोरोना टीके के फॉर्मूले को चुराने की कोशिश की


अब CNG और PNG के बढ़े दाम, आज सुबह से लागू होंगी नई कीमतें