प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन, विवेक देवरॉय ही बने रहेंगे अध्यक्ष
आज एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार ने 26 सितंबर, 2019 से दो साल की अवधि के लिए ईएसी-पीएम का पुनर्गठन किया है. विवेक देवरॉय इस काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे.
नई दिल्लीः सरकार ने विवेक देवरॉय की अध्यक्षता में ही एक बार फिर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पुनर्गठन किया है. ईएसी-पीएम का पुनर्गठन दो साल के लिए किया गया है. रतन पी वाटल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सचिव बने रहेंगे.
आज एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार ने 26 सितंबर, 2019 से दो साल की अवधि के लिए ईएसी-पीएम का पुनर्गठन किया है. ईएसी-पीएम में दो पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा दो अंशकालिक सदस्य होंगे. अभी इस परिषद में तीन अंशकालिक सदस्य हैं.
Government of India has reconstituted the Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM) for a period of 2 years with effect from 26th September. Dr. Bibek Debroy and Ratan P. Watal will continue to be the Chairman and Member Secretary, respectively. pic.twitter.com/43qBQFW07s
— ANI (@ANI) September 25, 2019
आशीमा गोयल अंशकालिक सदस्य बनी रहेंगी. एक अन्य नए अंशकालिक सदस्य साजिद चिनॉय होंगे. पुनर्गठित ईएसी-पीएम में दो मौजूदा अंशकालिक सदस्यों राथिन राय और शमिका रवि को स्थान नहीं मिला है.
Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM) will have 2 part-time members. Dr. Ashima Goel to continue to be one of the part-time members, Dr. Sajjid Chinoy has been made as another part-time member. https://t.co/FDr6pZ5ZaD
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद एक स्वतंत्र निकाय है जो सरकार विशेषरूप से प्रधानमंत्री को आर्थिक और अन्य मुद्दों पर सलाह देती है.
ये भी हैं काम की खबरें ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- दुनिया के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका RBI और वित्त सचिव ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- किसी बैंक को बंद नहीं किया जा रहा है मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीय बने, जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक IRCTC 30 सितंबर को लाएगा IPO, कमाई का है बेहतरीन मौका