नई दिल्लीः सरकार ने विवेक देवरॉय की अध्यक्षता में ही एक बार फिर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पुनर्गठन किया है. ईएसी-पीएम का पुनर्गठन दो साल के लिए किया गया है. रतन पी वाटल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सचिव बने रहेंगे.


आज एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार ने 26 सितंबर, 2019 से दो साल की अवधि के लिए ईएसी-पीएम का पुनर्गठन किया है. ईएसी-पीएम में दो पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा दो अंशकालिक सदस्य होंगे. अभी इस परिषद में तीन अंशकालिक सदस्य हैं.





आशीमा गोयल अंशकालिक सदस्य बनी रहेंगी. एक अन्य नए अंशकालिक सदस्य साजिद चिनॉय होंगे. पुनर्गठित ईएसी-पीएम में दो मौजूदा अंशकालिक सदस्यों राथिन राय और शमिका रवि को स्थान नहीं मिला है.





प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद एक स्वतंत्र निकाय है जो सरकार विशेषरूप से प्रधानमंत्री को आर्थिक और अन्य मुद्दों पर सलाह देती है.


ये भी हैं काम की खबरें

स्मॉल सेविंग स्कीम्सः जानें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में ये काम की बातें, मिलता है FD से ज्यादा ब्याज


ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- दुनिया के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका

RBI और वित्त सचिव ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- किसी बैंक को बंद नहीं किया जा रहा है

मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीय बने, जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

IRCTC 30 सितंबर को लाएगा IPO, कमाई का है बेहतरीन मौका