सरकार ने जारी किया WhatsApp नंबर, मिलेंगे कोरोना वायरस जुड़े सभी सवालों के जवाब
कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने WhatsApp चैटबॉट नंबर जारी किया है.इस नंबर की मदद से आप कोरोना वायरस से जुड़े सावलों के जवाब जान सकते हैं.
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस से 4 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने कोरोना पर व्हाट्सएप चैटबॉट बनाया है. भारत सरकार ने इसे MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नाम दिया है. इसके लिए WhatsApp नंबर 9013151515 है. इस WhatsApp नंबर की मदद से आप कोरोना वायरस के बारे में नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की मदद से कोरोना वायरस से संबंधित प्रश्नों के जवाब जान सकते हैं.
MyGovindia के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट कर लिखा गया है, ''9013151515 पर नमस्ते लिखकर आप कोरोना वायरस के संबधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.''
MyGov Corona Helpdesk launched on WhatsApp! Get relevant information by texting Namaste to 9013151515. Please share widely.#IndiaFightsCorona #HealthForAll #SwasthBharat #sankalpandsayyam pic.twitter.com/tyRwii8Pyu
— MyGovIndia (@mygovindia) March 19, 2020
बढ़ रहा है कोरोना का कहर
देशभर में अब तक 173 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें 25 विदेश नागरिक हैं. वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है और अभी कुल 149 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज देशभर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां 47 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं केरल में 27 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. कर्नाटक में 14, दिल्ली में 12, उत्तर प्रदेश में 16, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा में तीन और पंजाब में दो मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस: मस्जिदों में लपेटी गईं चटाइयां, लोगों से घर पर नमाज पढ़ने की अपील
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले, 150 मौतें- ट्रैकर