नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश (जस्टिस) के तौर पर सिफारिश किये गये हाई कोर्ट के दो चीफ जस्टिस के नाम कॉलेजियम को लौटा दिये हैं. सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरूद्ध बोस और गोवाहाटी हाई कोर्ट उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए एस बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनाये जाने के लिए 12 अप्रैल को उनके नामों की सिफारिश की थी.
सूत्रों ने बताया कि (उनके नाम लौटा दिये जाने के) सरकार के फैसले के पीछे वरिष्ठता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व वजह बतायी गयी है. जस्टिस बोस न्यायाधीशों की अखिल भारतीय वरिष्ठता के क्रम में 12वें नंबर पर हैं. उनका मूल हाई कोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट रहा है. जस्टिस बोपन्ना वरिष्ठता क्रम में 36वें नंबर पर हैं. पिछले साल जब न्यायमूर्ति बोस के नाम की सिफारिश दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए की गयी थी तब भी सरकार ने उनका नाम लौटा दिया था.