नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल एक जानकारी ने देश में भारी कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है. इस वायरल अफवाह ने सितंबर महीने के पहले हफ्ते में बैंकों में छह दिनों की छुट्टियों की बता बताकर लोगों के बीच काफी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. लेकिन इस मामले का सच ये है कि बैंकों में छह दिनों की कोई छुट्टी होने ही नहीं वाली है.


सरकार की ओर से पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी ने स्थिति साफ की है और कहा है कि छह दिनों की बैंकों की छुट्टी को लेकर जो जानकारी सोशल मीडिया पर फैली है वो गलत है. पीआईबी ने साफ किया है कि रविवार को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक काम करते रहेंगे.






ट्वीट में पीआईबी ने लिखा है कि सरकार उन अफवाहों को सिरे से खारिज करती है जिनमें कहा गया है कि सितंबर के पहले हफ्ते में बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे. ज़्यादातर राज्यों में रविवार के दिन को छोड़कर बाकी के दिन बैंक खुले रहेंगे.


घंटी बजाओ: पुतिन फॉर्मूले से आतंक का सफाया हो सकता है?