डेटा सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, कैम्ब्रिज एनालिटिका, फेसबुक को भेजा नोटिस
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ब्रिटेन की संसद की समिति मामले की जांच कर रही है और ऐसे में किसी सदस्य के टिप्पणी पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर समिति की रिपोर्ट भेजी जायेगी, तब उसके बारे में कुछ विचार किया जा सकता है.

नई दिल्ली: डेटा सुरक्षा को लेकर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही बीजेपी ने आज जोर दिया कि देश में डाटा सुरक्षा को लेकर सरकार का रुख काफी सख्त है. इस संदर्भ में कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक को नोटिस भेजा गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ इस मामले में इनके (कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक) जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है. इनके जवाब के बाद हम कार्रवाई करेंगे. ’’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ब्रिटेन की संसद की समिति मामले की जांच कर रही है और ऐसे में किसी सदस्य के टिप्पणी पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर समिति की रिपोर्ट भेजी जायेगी, तब उसके बारे में कुछ विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जहां तक भारत सरकार का सवाल है, हमारे विभाग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह पहले ही अपनी बात रख चुके हैं .
केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टोफर वायली के खुलासे के बारे में पूछा गया था. इससे पहले मंगलवार को प्रसाद ने कहा था कि 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस उसकी क्लाइंट रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी कंपनी की मदद ली जो मतदाताओं को प्रभावित कर रही थी, इसके लिए अब कांग्रेस और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

