जम्मू: हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की तरफ से व्यापारिक प्रतिष्ठानों और व्यापारियों को निशाना बनाने की साजिश के खिलाफ जम्मू में व्यापारी लामबंद हुए हैं. जम्मू के व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी तरफ से दिए जाना वाला टैक्स कश्मीर में व्यापारियों की सुरक्षा पर खर्च जाना चाहिए.
आतंकियों के हमले में हुई थी ढाबे मालिक के बेटे की मौत
हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकियों ने वहां दशकों से व्यापार कर रहे गैर कश्मीरी व्यापारियों को निशाना बनाया है. कश्मीर के डल गेट इलाके में कृष्णा ढाबा पर हुए एक ऐसे ही हमले में ढाबे के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की मौत तक हो गई. कश्मीर में व्यापारियों को निशाना बनाए जाने को लेकर जम्मू में प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी के व्यापारी सड़कों पर उतरे.
सरकार अलगाववाद फैलाने वालों की सुरक्षा में लगा रही टैक्स का पैसा- व्यापारी
प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी के व्यापारी वेयरहाउस ट्रेडर्स फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फेडरेशन के सचिव दीपक गुप्ता ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के व्यापारी सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स दे रहे हैं और सरकार यह टैक्स वहां अलगाववाद फैला रहे नेताओं की सुरक्षा में लगा रही है.
फेडरेशन ने कहा कि सरकार की तरफ से दशकों से व्यापार कर रहे गैर कश्मीरी व्यापारियों की सुरक्षा की सुध नहीं ली जा रही. दीपक गुप्ता ने आरोप लगाया कि कश्मीर के व्यापारी और जम्मू के व्यापारी एक दूसरे पर निर्भर हैं और हाल की घटनाओं ने दोनों व्यापारियों के मन में खौफ और डर का माहौल पैदा किया है. इन व्यापारियों ने मांग की है कि कश्मीर में काम कर रहे गैर कश्मीरी व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
यह भी पढ़ें-
फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ केस खारिज, SC ने कहा- सरकार से अलग राय रखना ‘राजद्रोह’ नहीं
West Bengal Elections 2021: कांग्रेस-लेफ्ट और ISF गठबंधन का फॉर्मूला तय, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव