(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से बातचीत जारी रहेगी: विदेश मंत्रालय
टीवी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए भारत मलेशिया से बातचीत करना जारी रखेगा. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी. मलेशिया ने इससे पहले कहा है कि उसके पास अधिकार है कि वह जाकिर नाइक को नहीं भी प्रत्यर्पित करे.
नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को कहा कि वह जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से बातचीत करना जारी रखेगा. भारत ने यह बयान ऐसे समय दिया जब दो दिन पहले मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके देश को नाइक का प्रत्यर्पण नहीं करने का अधिकार है क्योंकि भगोड़े उपदेशक ने दावा किया कि उसके खिलाफ भारत में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय न्यायिक प्रणाली की निष्पक्षता पर कभी भी सवाल खड़े नहीं हुए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘भारत की कई देशों के साथ प्रत्यर्पण की व्यवस्था है. अतीत में, भारत में सफल प्रत्यर्पण के कई मामले हैं. भारतीय न्यायिक प्रणाली की निष्पक्षता कभी भी सवालों के घेरे में नहीं रही है.’’भारत ने प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से मलेशिया से नाइक के प्रत्यर्पण की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आग्रह किया है. हम मलेशिया के साथ इस मामले में आगे भी बातचीत करते रहेंगे.’’ गौरतलब है कि 53 साल का कट्टर टीवी उपदेशक नाइक 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था और कहा जा रहा है कि उसे मलेशिया ने स्थायी निवासी का दर्जा दिया है.आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे
आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर'
दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी, आएगा 1566 करोड़ का खर्चा