नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से करीब 11 प्रतिशत मामले 20 साल से कम उम्र के लोगों में सामने आये. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने आज लोकसभा में इसकी जानकारी दी. पवार ने लोकसभा में बच्चों के लिए कोविड-19 टीकों की संभावना के एक प्रश्न पर लिखित जवाब में यह बात कही.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नियामक सीडीएससीओ ने भारत बायोटेक, हैदराबाद (2 से 18 साल के आयुवर्ग) को बच्चों में कोविड-19 के होल-विरियन इनेक्टिवेटिड सार्स-सीओवी-2 टीके के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण और कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, अहमदाबाद (12 साल और उससे अधिक आयुवर्ग) को डीएनए-आधारित टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है.
कोविड महामारी के कारण रेलवे ने गंवाए अपने 2,903 कर्मचारी: सरकार
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से रेलवे के 2,903 कर्मचारियों की जान जा चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कोविड के कारण जान गंवाने वाले रेल कर्मियों के 2,782 मामलों में मृतक के परिजन को, उन्हें दी जाने वाली बकाया राशि का भुगतान किया जा चुका है.
उन्होंने कहा ‘‘भारतीय रेलवे की नीति के अनुसार, सेवा के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाती है. कोविड-19 महामारी की वजह से जान गंवाने रेल कर्मियों के परिवार के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की योजना के दायरे में रखा गया है.’’
कोविड-19 को लेकर सावधान रहें, अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं: पॉल
नीति आयोग के सदस्य वी. के. पॉल ने दिल्ली सरकार से कहा है कि सावधान रहें क्योंकि अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं और गतिविधियों को अनलॉक करने से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की नौ जुलाई को हुई बैठक में उन्होंने सुझाव दिए कि राजधानी में किसी भी तरह की यात्रा पाबंदियां लगाने से पहले महानगर की सरकार केंद्र से संपर्क करे.
डॉ. पॉल ने कहा कि ‘‘अनलॉक करने की गतिविधियों से मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि फिलहाल संक्रमण दर सबसे कम है.’’ 20 जुलाई को बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) ने कहा, ‘‘अगले तीन महीने महत्वपूर्ण हैं, हमें सावधान रहने की जरूरत है.’’