मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, 65 अधिकारियों का हुआ तबादला
मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने 65 अधिकारियों का तबादला किया है. मुंबई पुलिस (CIU) के API रियाज काजी को आर्मड फोर्स में भेजा गया है.
![मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, 65 अधिकारियों का हुआ तबादला Government transfers 86 police personnel including 65 from Mumbai Police Crime Branch in Maharashtra मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, 65 अधिकारियों का हुआ तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06163221/Mumbai-Police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने आज बड़ा फेरबदल करते हुे 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. 86 में से 65 मुंबई क्राइम ब्रांच के हैं. मुंबई पुलिस (CIU) के API रियाज काजी को आर्मड फोर्स में ट्रांसफर किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने ये ट्रांसफर ऐसे समय में किए हैं जब एंटीलिया केस की जांच को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यही नहीं राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार पर ट्रांसफर पोस्टिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
आज ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि पुलिस महकमे में तबादले और पोस्टिंग में ‘बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार’ को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर उद्धव सरकार ने कार्रवाई नहीं की. उनका दावा है कि खुफिया विभाग ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर यह रिपोर्ट दी थी.
फडणवीस ने दावा किया कि तत्कालीन खुफिया आयुक्त रश्मि शुक्ला द्वारा इजाजत लेकर फोन रिकॉर्ड किए गए थे और कॉल पर की गई बातचीत का ‘6.3 जीबी डेटा’ उनके पास है जिसमें कई अहम पुलिस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई थी. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)