सरकार जवाहरलाल नेहरू की विरासत को खत्म करने पर तुली हुई है- कर्ण सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोसाइटी के अध्यक्ष हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं. सोसाइटी का पुनर्गठन इसलिए मायने रखता है, क्योंकि सरकार संग्रहालय में बड़ा कायाकल्प की योजना बना रही है.
नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार एनएमएमएल सोसाइटी से कांग्रेस नेताओं को हटाकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को खत्म करने पर तुली हुई है. सरकार ने मंगलवार को इस सोसाइटी का पुनर्गठन किया था. कर्ण सिंह ने पत्रकारों से कहा, ''केंद्र का कदम स्पष्ट रूप से दिखाता है कि वे जवाहरलाल नेहरू की विरासत को नष्ट करने पर तुले हुए है. मैंने इस घटनाक्रम पर हैरानी से प्रतिक्रिया दी है.''
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और सिंह को नेहरू स्मृति संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) सोसाइटी से सदस्य के तौर पर हटा दिया गया है.
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए खड़गे ने कहा कि सरकार सब कुछ राजनीतिक तौर पर ले रही है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं को एनएमएमएल से सदस्य के तौर पर हटाया गया.
पीएम मोदी हैं सोसाइटी के अध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोसाइटी के अध्यक्ष हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं. सोसाइटी का पुनर्गठन इसलिए मायने रखता है, क्योंकि सरकार संग्रहालय में बड़ा कायाकल्प की योजना बना रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय बनाने की कोशिश की और हमने इसका विरोध किया.
कर्ण सिंह ने कहा, ''हमने यह कह कर इसका विरोध किया कि यह सही नहीं है. यह जवाहरलाल नेहरू का स्मारक और पुस्तकालय है और मुद्दे पर छेड़छाड़ नहीं करें. अन्य प्रधानमंत्रियों के लिए दूसरा संग्रहालय बनाएं लेकिन इसे छोड़ दें.''
कांग्रेस ने कहा, ''यह बड़ा अजीब है कि जो लोग नेहरू का नाम तक लेना नहीं चाहते हैं, वे संग्रहालय चला रहे हैं और जिन्हेंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ काम किया है, उन्हें किनारे किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि वह संग्रहालय के संस्थापकों में से एक हैं.
महाराष्ट्र: एक्शन में उद्धव ठाकरे, कल मातोश्री में शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई
Bigg Boss 13: Mahira Sharma से जबरदस्त लड़ाई के बाद घर से बेघर होंगे Siddharth Shukla !